Patrika | 1 week ago | 22-06-2022 | 10:45 am
Chaturmas Gaumangal Festival in Ahmedabad अहमदाबाद. राजस्थान के जालोर जिले की सांचौर तहसील में पथमेड़ा स्थित गौधाम महातीर्थ पथमेड़ा के संस्थापक गौऋषि स्वामी दत्तशरणानंद का चातुर्मास गौमंगल महोत्सव अहमदाबाद में सोला भागवत विद्यापीठ में आषाढ़ पूर्णिमा 10 जुलाई से भाद्रपद पूर्णिमा 13 सितंबर तक होगा।चातुर्मास गौमंगल महोत्सव की तैयारी के लिए यहां हुई बैठक में राजस्थान के जालोर जिले की सांचौर तहसील में पथमेड़ा स्थित गौधाम महातीर्थ पथमेड़ा के आलोक कुमार सिंहल ने कहा कि वेदलक्ष्णा चातुर्मास गौमंगल महोत्सव के अंतर्गत गुजरात में सम्पूर्ण वेदलक्ष्णा गौवंश संरक्षण, सम्पोषण, संवर्धन, पंचगव्य विनियोग व गौ आधारित कृषि पुन:स्थापना के संकल्प के साथ यह चातुर्मास आयोजित करने का निर्णय किया गया है।चातुर्मास गौमंगल महोत्सव के दौरान सोला भागवत विद्यापीठ में गुरु पूर्णिमा उत्सव, विष्णु सहस्रनाम पाठ, सुरभि हरिहर पूजन अर्चन, गौ-गीता महिमा सत्संग, राम चरित मानस नवमा परायण, शिवमहापुराण कथा, गौभक्त माल कथा, गौभक्त पाठशाला, वेदलक्ष्णा गौमहिमा सत्संग का आयोजन होगा। महोत्सव के अन्तर्गत रक्षाबंधन उत्सव, कृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी उत्सव, राधाष्ठमी उत्सव, अनन्त चतुर्दशी उत्सव एवं चातुर्मास गौमंगल महोत्सव समापन समारोह का आयोजन किया जाएगा।चातुर्मास गौमंगल महोत्सव की मीडिया समिति के संयोजक धर्मेंद्र अरोड़ा के अनुसार बैठक में सिंहल ने चातुर्मास गौमंगल महामहोत्सव के पोस्टर का विमोचन किया। बैठक में मीडीया, स्वागत, यातायात, भोजन, मंच व्यवस्था, लाईट, माईक, टेंट, आमंत्रण, आवास, चिकित्सा, अतिथि, प्रचार-प्रसार, सत्संग आदि व्यवस्था समिति के प्रमुख मनोनीत किए गए। बैठक में गौभक्त अनूप कृष्ण महाराज, ललित अग्रवाल, सुभाष जोडीवाल, हुक्मीचंद कादमवाले, विजय अग्रवाल, शिवकुमार शर्मा, किशन जोडीवाल, भवानी शंकर चाचांण, गोपाल पुरोहित, नरेन्द्रसिंह पुरोहित आदि मौजूद रहे।