Patrika | 1 week ago | 05-08-2022 | 09:41 am
आणंद. हाल ही में बोटाद और अहमदाबाद जिले में जहरीली शराब पीने से हुई मौत ने राज्य के प्रबुद्ध वर्ग से लेकर ग्रामीणों को भी झकझोर कर रख दिया है। अब ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी खुद इसे रोकने के लिए खुलकर सामने आ रहे हैं। इसकी शुरुआत खेड़ा जिले से हो गई है। जिले की कपड़वंज तहसील के 15 गांवों के सरपंचों और ग्रामीणों ने खुद व्यसन मुक्ति अभियान शुरू कर दिया है। इसके अलावा तहसील के ज्यादातर गांवों के सरपंचों ने अपने- अपने गांव में शराबबंदी का पोस्टर लगवा दिया है। इन पोस्टरों पर साफ तौर पर लिखा गया है कि गांवों में अवैध रूप से शराब की बिक्री करने और शराब का सेवन करने वालों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी। अब इस अभियान में तहसील के अन्य गांवों के सरपंच और ग्रामीण भी शामिल हो रहे हैं। इस तरह की कार्रवाई को देखते हुए अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वाले भूमिगत हो गए हैं। जिन गांवों में इस तरह के अभियान की शुरुआत की गई है वहां के निवासियों का कहना है कि उन्हें आशा है कि अभियान को सफल बनाने में सरकार और पुलिस की ओर से भी सहयोग मिलेगा। इन गांवों के सरपंचों ने की शुरुआतनशाबंदी अभियान की शुरुआत निरामाली, सोरणा, भूतिया, कावठ, गरोड, भोजना, मुवाडा, मीरपुर, सुलतानपुर, वडधरा, चपटिया, पारियाना, आंबलियारा और शिहोरा तथा अन्य गांवों के सरपंचों ने की।कार से 76 हजार रुपए की शराब जब्त, दो गिरफ्तारशामलाजी. अरवल्ली जिले की मेघरज थाने की पुलिस ने गश्त के दौरान एक कार से 76 हज़ार रुपए की अंग्रेजी शराब और बीयर जब्त की है।इस संबंध में पुलिस ने कार चालक सहित दो जनों को गिरफ्तार कर लिया।मेघरज थाने की उप पुलिस निरीक्षक शिल्पा परमार अपने स्टाफ के सदस्यों के साथ बुधवार रात को गश्त पर निकली थी। इस दौरान राजस्थान की ओर से आने वाली एक कार को रोककर तलाशी ली। कार से 468 बोतल शराब और बीयर जब्त की गई। इसकी कीमत 76 हजार रुपए बताई जा रही है। इस संबंध में पुलिस ने राजस्थान के निवासी कार चालक प्रवीण डिंडोर और बंसीलाल डिंडोर को गिरफ्तार कर लिया। शराब और कार को मिलाकर करीब ढाई लाख रुपए का माल जब्त किया गया है।